Tecno Pova 3: 33W की चार्जिंग और 7000mAh की बैटरी 

About the Tecno Pova 3

टेक्नो इंडिया ने भारत में अपने नए फोन Tecno Pova 3 को लॉन्च कर दिया है। Tecno Pova 3 को लेकर दावा है कि यह भारत का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसके साथ 7000mAh की बैटरी और 33W की फास्ट चार्जिंग दी गई है। इसके अलावा Tecno Pova 3 में मीडियाटेक हीलियो G88 प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए Mali G52 GPU और 90Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले है।

Tecno Pova 3 की कीमत

Tecno Pova 3 के 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 11,499 रुपये है। वहीं 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 12,999 रुपये रखी गई है। फोन की बिक्री 27 जून से अमेजन इंडिया से इको ब्लैक और टेक सिल्वर कलर में होगी।

Tecno Pova 3 की स्पेसिफिकेशन

Tecno Pova 3 में 6.9 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2460 पिक्सल है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। फोन में मीडियाटेक हीलियो G88 प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए माली G52 GPU और 6 जीबी तक रैम के साथ 128 जीबी तक की स्टोरेज है। फोन में 11 जीबी तक का वर्चुअल रैम मिलेगा।

Tecno Pova 3 का कैमरा

Tecno Pova 3 में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है। दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का है और तीसरा लेंस एआई है। रियर कैमरे के साथ क्वॉड फ्लैश लाइट है। सेल्फी के लिए फ्लैश लाइट के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। टेक्नो के इस फोन के कैमरे के साथ एआई कैम, ब्यूटी, पोट्रेट, शॉर्ट वीडियो और सुपर नाइट जैसे मोड मिलते हैं। इसके ऑटो आईफोकस भी है। कैमरे के साथ डॉक्यूमेंट स्कैनर भी दिया गया है।

Tecno Pova 3 की बैटरी

टेक्नो के इस फोन में 7000एमएएच की बड़ी बैटरी है जिसके साथ 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग भी है और यह चार्जर आपको फोन के साथ बॉक्स में ही मिलेगा बैटरी के बैकअप को लेकर 53 दिनों के स्टैंडबाय और 30 घंटे के वीडियो प्लेबैक का दावा है। 33 वॉट का चार्जर 40 मिनट में 50 प्रतिशत बैटरी को चार्ज कर देगा। इसमें 10 वॉट की रिवर्स चार्जिंग भी मिलती है यानी इस फोन से आप दूसरे गैजेट को भी चार्ज कर सकते हैं।

We will be happy to hear your thoughts

Leave a reply

Guru Ji Price : Best and Lowest Price of Product
Logo
Compare items
  • Total (0)
Compare
0