घरेलू कंपनी SCAPE TV ने एक साथ लॉन्च किए LED और QLED स्मार्ट टीवी

हम जब भी TV किसी भारतीय कम्पनी की खरीदना चाहते है, तो हमेशा निराशा हाथ लगती है. कोइ हमे सही कम्पनी जो अच्छी TV बनाती हो तो हम चाह कर भी स्वदेश में बनी हुई टीवी नहीं ले पाते है, क्योकि जो भी है वो गुणवत्ता में भरोदेमंद नहीं होती जितनी की बाहर की कम्पनिया। तो हम इसमें आपको एक स्वदेशी कंपनी SCAPE TV के बारे में बात कर रहे है, अभी हाल ही में सही गुणवत्ता के साथ टीवी मार्किट में उतरा है.

SCAPE TV के बारे में

घरेलू कंपनी SCAPE TV ने भारतीय बाजार में तीन सीरीज के कई सारे टीवी लॉन्च किए हैं। कंपनी के दावे के मुताबिक सभी टीवी मेड इन इंडिया हैं। इनमें IPS स्मार्ट टीवी, OLED और QLED टीवी शामिल हैं। इन टीवी को लेकर कंपनी ने हाई एंड और प्रीमियम क्वॉलिटी का दावा किया है। IPS पैनल वाले टीवी को 32 इंच, 40 इंच, UHD 43 इंच, UHD 50 इंच और UHD 65 इंच साइज में पेश किया गया है, जबकि QLED TV को 4k रिजॉल्यूशन और मेटल फ्रेम के साथ 50 इंच, 55 इंच, 65 इंच, 75 इंच और 86 इंच की साइज में लॉन्च किया गया है। OLED TV को सिर्फ 65 इंच मॉडल में लॉन्च किया गया है। Scape की उपस्थिति देश के नौ राज्यों और 500 से अधिक रिटेलर तक है। कंपनी का प्लांट बैंगलोर और फरीदाबाद में है। कंपनी की शुरुआत 2022 में हुई है।

SCAPE TV IPS स्मार्ट टीवी की स्पेसिफिकेशन और कीमत

SCAPE TV के 32 इंच वाले मॉडल की कीमत 13,990 रुपये रकी गई है। इसके साथ एचडी रेडी डिस्प्ले मिलेगी। इसके अलावा इसमें दो स्पीकर हैं जो कि 10W के होंगे। टीवी के साथ DOLBY ऑडियो का भी सपोर्ट होगा। इसमें एंड्रॉयड आधारित 9.0 CLOUD मिलेगा। 

टीवी में 1 जीबी रैम के साथ 8 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। 40 इंच वाले 4K टीवी की कीमत 16,990 रुपये है। 43 इंच वाले टीवी की कीमत 24,500 रुपये रखी गई है। इसमें 22W का स्पीकर है। 50 इंच वाले टीवी की कीमत 35,000 रुपये है और इसमें 2500 PMPO का बॉक्स स्पीकर है।

इसमें डॉल्बी सराउंड, AMP चिप और 2 जीबी रैम के साथ 16 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। 55 इंच वाले टीवी की कीमत 39,990 रुपये रखी गई है। इसमें 2500 PMPO बॉक्स स्पीकर, 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज है। सभी टीवी के रिमोट में गूगल असिस्टेंट का सपोर्ट है। 65 इंच वाले टीवी की कीमत 59,000 रुपये है। इसमें एंड्रॉयड 11 मिलेगा। इसमें डॉल्बी डिजिटल प्लस, DTS ट्रूसराउंड, Dolby MS12, Dolby Atmos और Magic वॉयस रिमोट का सपोर्ट है।

SCAPE TV OLED TV की कीमत और स्पेसिफिकेशन

SCAPE ने OLED कैटेगरी में 65 इंच का टीवी लॉन्च किया है। इसकी कीमत 1,29,990 रुपये है। इसके साथ WALE OS Android 9.0 मिलेगा। साथ में Sound Tube + Dolby ATMOS के साथ 60W का स्पीकर मिलेगा। इस टीवी में 2 जीबी रैम के साथ 32 जीबी की स्टोरेज है। इसमें Netflix, Sony Liv, Amazon Prime वीडियो जैसे एप्स प्री-इंस्टॉल मिलेंगे।

SCAPE TV QLED TV की कीमत और स्पेसिफिकेशन

इस कैटेगरी में 50 इंच वाले मॉडल को 45,990 रुपये में लॉन्च किया गया है। इसके साथ 4k UHD स्क्रीन मिलेगा। इस टीवी में 40W का स्पीकर है। इसमें 2 जीबी रैम के साथ 16 जीबी की स्टोरेज भी है। इस टीवी में Whale OS मिलेगा और whale वॉयस सर्च भी मिलेगा। इसमें IR LG रिमोट मिलेगा। इस सीरीज के 55 इंच वाले मॉडल की कीमत 54,990 रुपये रखी गई है।

इसमें 50W की स्पीकर है। इस टीवी में 2 जीबी रैम के साथ 16 जीबी की स्टोरेज है। इस सीरीज के 65 इंच वाले मॉडल की कीमत 73,990 रुपये है और इसमें 50W का स्पीकर है। वहीं 75 इंच की कीमत 1,25,990 रुपये है। इसमें भी 55W का स्पीकर है। इसमें एक 86 इंच का भी मॉडल है जिसकी कीमत 2,49,990 रुपये है। इसमें 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी की स्टोरेज और 55W का स्पीकर है। सभी टीवी के साथ 2-3 साल की वारंटी मिलेगी। कंपनी ने अभी तक 9,000 से अधिक टीवी की बिक्री की है जिससे उसकी कमाई 9 करोड़ की हुई है।

लॉन्च के बारे में बात करते हुए स्कैप टीवी के सीईओ यधु कृष्णन ने कहा, “हमने इस कंपनी की शुरुआत 2020 में एक युवा, गतिशील, प्रौद्योगिकी-उन्मुख भारतीय स्टार्ट अप बनने के उद्देश्य से की थी, जो लक्जरी और उच्च गुणवत्ता वाले प्रीमियम उपभोक्ता उत्पादों को पेश करता है। समान मूल्य सीमा में शीर्ष ब्रांडों के लिए एक मजबूत प्रतिस्पर्धा। नई लाइन अप लॉन्च के साथ, हम एक गर्वित भारतीय कंपनी हैं जो हर भारतीय को देखने का शानदार अनुभव और लक्जरी अनुभव प्रदान करती है और भारतीय बाजार में 6-8% बाजार हिस्सेदारी हासिल करने की राह पर है।

We will be happy to hear your thoughts

Leave a reply

Guru Ji Price : Best and Lowest Price of Product
Logo
Compare items
  • Total (0)
Compare
0