Realme GT Neo 3T: 80W चार्जिंग और E4 एमोलेड डिस्प्ले के साथ भारत में लॉन्च

रियलमी ने GT Neo सीरीज के नए फोन Realme GT Neo 3T को भारत में लॉन्च कर दिया है। Realme GT Neo 3T के साथ 6.62 इंच की E4 एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। Realme GT Neo 3T में स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर दिया गया है। Realme GT Neo 3T के साथ 5G कनेक्टिविटी है और 80W की SuperDart फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी है। दावा है कि महज 12 मिनट में 50 फीसदी बैटरी चार्ज हो जाएगी।

Realme GT Neo 3T की कीमत

Realme GT Neo 3T के 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 29,999 रुपये है, वहीं 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 31,999 रुपये और 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 33,999 रुपये है।  Realme GT Neo 3T की बिक्री 23 सितंबर से रियलमी की साइट और तमाम स्टोर से होगी। Realme GT Neo 3T को Dash येल्लो, Drifting व्हाइट और शेड ब्लैक कलर में खरीदा जा सकेगा।

Realme GT Neo 3T की स्पेसिफिकेशन

Realme GT Neo 3T

Realme GT Neo 3T में एंड्रॉयड 12 के साथ Realme UI 3.0 है।  Realme GT Neo 3T में 6.62 इंच की फुल एचडी प्लस E4 एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 1,300 निट्स है और HDR10+ का भी सपोर्ट है। फोन में स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर के साथ 8GB तक LPDDR4x रैम और 5  जीबी तक डायनेमिक रैम भी है। फोन के साथ स्टेनलेस स्टील वैपर कूलिंग सिस्टम भी है।

Realme GT Neo 3T का कैमरा

Realme GT Neo 3T में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है और इसका अपर्चर f/1.8 है। दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो है। फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/2.45 है।

Realme GT Neo 3T की बैटरी

Realme GT Neo 3T में Wi-Fi, 5G, 4G LTE, ब्लूटूथ v5.2, NFC और USB टाईप-सी पोर्ट है। फोन में इनडिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसमें 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 80W SuperDart चार्जिंग का सपोर्ट है। इसमें डॉल्बी स्पीकर है और कुल वजन 194.5 ग्राम है।

We will be happy to hear your thoughts

Leave a reply

Guru Ji Price : Best and Lowest Price of Product
Logo
Compare items
  • Total (0)
Compare
0