Infinix Zero 5G 2023 की सेल भारत में शुरू, जानें कीमत और सभी ऑफर्स

Infinix Zero 5G 2023 और Infinix Zero 5G 2023 Turbo Edition को बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया है। Infinix Zero 5G 2023 और Infinix Zero 5G 2023 Turbo Edition दोनों स्मार्टफोन में 5जी का सपोर्ट है और मीडियाटेक Dimensity सीरीज का प्रोसेसर है।

Infinix Zero 5G 2023 सीरीज की लॉन्चिंग पिछले सप्ताह ही भारत में हुई है। अब कंपनी ने Infinix Zero 5G 2023 और Infinix Zero 5G 2023 Turbo Edition को बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया है। Infinix Zero 5G 2023 और Infinix Zero 5G 2023 Turbo Edition दोनों स्मार्टफोन में 5जी का सपोर्ट है और मीडियाटेक Dimensity सीरीज का प्रोसेसर है। दोनों फोन में 5000mAh की बैटरी है और 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। आइए जानते हैं दोनों फोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन और सभी ऑफर्स के बारे में…

Infinix Zero 5G 2023, Infinix Zero 5G 2023 Turbo की कीमत

Infinix Zero 5G 2023 के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 17,999 रुपये है, वहीं Infinix Zero 5G 2023 Turbo की कीमत 19,999 रुपये रखी गई है। इस कीमत में फोन का 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज वाला मॉडल मिलेगा। दोनों फोन को कोरल ऑरेंज, पर्ल व्हाइट और सबमैरिनर ब्लैक कलर में खरीदा जा सकेगा। फोन को फ्लिकार्ट पर लिस्ट कर दिया गया है और बिक्री भी शुरु हो गई है। लॉन्चिंग ऑफर के तहत Infinix Zero 5G 2023 पर 1,500 रुपये का और Infinix Zero 5G 2023 Turbo पर 2,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है।

Infinix Zero 5G सीरीज की स्पेसिफिकेशन

Infinix Zero 5G 2023 और Infinix Zero 5G 2023 Turbo दोनों के फीचर्स एक ही जैसे हैं। दोनों फोन में एंड्रॉयड 12 आधारित XOS ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा फोन में तीन रियर कैमरे हैं। दोनों में एक ही साइज की बैटरी है, हालांकि Infinix Zero 5G 2023 Turbo में अलग प्रोसेसर और स्टोरेज है।

Infinix Zero 5G 2023 और Infinix Zero 5G 2023 Turbo में एंड्रॉयड 12 आधारित XOS 12 है। इसके अलावा फोन में 6.78 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। Infinix Zero 5G 2023 में मीडियाटेक Dimensity 920 5G प्रोसेसर और Infinix Zero 5G 2023 Turbo में मीडियाटेक Dimensity 1080 5G प्रोसेसर है। फोन में 8 जीबी इनबिल्ट रैम के साथ 5 जीबी तक वर्चुअल रैम है।

Infinix Zero 5G 2023 और Infinix Zero 5G 2023 Turbo में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है। अन्य दो लेंस 2-2 मेगापिक्सल के हैं। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कैमरे के साथ सुपर नाइट मोड दी गई है।

Infinix Zero 5G 2023 में 128 जीबी की स्टोरेज है, वहीं Turbo एडिशन में 256 जीबी की स्टोरेज है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में Wi-Fi, 5G, ब्लूटूथ, GPS, 3.5mm जैक, यूएसबी टाईप-सी पोर्ट और हेडफोन जैक है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। Infinix Zero 5G 2023 और Infinix Zero 5G 2023 Turbo में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 33W की फास्ट चार्जिंग दी गई है।

Infinix Note 12i, कीमत 10 हजार रुपये से भी कम

Samsung ने Galaxy A04, Galaxy A04e दो फ़ोन एक साथ लांच किये

5G Tecno Phantom X2: 8GB रैम और 64MP कैमरा से लैस

Moto X40 5G के साथ 60MP सेल्फी कैमरा स्मार्टफोन लॉन्च

Google Chrome में अब बिना पासवर्ड कर सकेंगे Google ने Android का नया फीचर लांच।

We will be happy to hear your thoughts

Leave a reply

Guru Ji Price : Best and Lowest Price of Product
Logo
Compare items
  • Total (0)
Compare
0